Sunday, January 25

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम का टेस्ट स्क्वाड घोषित, स्टार खिलाड़ियों से सजी है पूरी टीम

नई दिल्ली/पर्थ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रोमांचक मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज में तीन टी20 मैच, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच शामिल है। बीसीसीआई ने टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

This slideshow requires JavaScript.

भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना संभालेंगी। इस टेस्ट मैच का आयोजन 6 से 9 मार्च 2026 तक पर्थ स्टेडियम में किया जाएगा। टीम में ऋचा घोष, उमा छेत्री, प्रतिक्षा रावत और कई अन्य युवा एवं अनुभवी स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

स्टार खिलाड़ियों का मिश्रण
टीम में युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती देने में सक्षम हैं। वहीं, अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा टीम को संतुलन प्रदान करेंगे। ऋचा घोष और उमा छेत्री जैसे युवा विकेटकीपर भविष्य के लिए टीम की गहराई को दर्शाते हैं।

भारतीय टेस्ट टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतिक्षा रावत, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सायली सथगारे।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भी टीम घोषित
बीसीसीआई ने ACC राइजिंग स्टार्स महिला एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में दीया यादव और ममता का चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। टीम 13 फरवरी को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद ग्रुप चरण में भारत 15 फरवरी को पाकिस्तान ए और 17 फरवरी को नेपाल से भिड़ेगा।

भारत ए टीम (राइजिंग स्टार्स एशिया कप):
राधा यादव (कप्तान), हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, दीया यादव, तेजल हसबनीस, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), ममता एम (विकेटकीपर), सोनिया मेंढिया, मिनू मणि, तनुजा कनवर, प्रेमा रावत, साइमा ठाकुर, जिंतामणि कलिता, नंदिनी शर्मा।

टीम का आत्मविश्वास ऊँचा
ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलना भारतीय महिला टीम के लिए चुनौतीपूर्ण है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है और खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता दिखाने के लिए उत्सुक हैं।

Leave a Reply