Sunday, January 25

गूगल फोटोज में आया नया ‘मी मीम’ फीचर, अब खुद की फोटो से बनाएँ मजेदार मीम्स

नई दिल्ली, 24 जनवरी 2026: गूगल फोटोज ने अपने यूजर्स के लिए एक रोमांचक नया फीचर लॉन्च किया है। इसका नाम है ‘Me Meme’ (मी मीम)। इस फीचर की मदद से अब लोग अपनी फोटो का इस्तेमाल करके मजेदार और क्रिएटिव मीम्स बना सकेंगे। यह सुविधा जनरेटिव AI तकनीक पर आधारित है और आने वाले हफ्तों में iOS और Android यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।

This slideshow requires JavaScript.

कैसे काम करेगा यह फीचर:
यूजर्स को सबसे पहले किसी फोटो टेम्पलेट को चुनना होगा या अपनी खुद की टेम्पलेट अपलोड करनी होगी। इसके बाद ‘ऐड फोटो’ पर टैप करें और ‘जेनरेट’ बटन दबाएँ। AI आपकी फोटो और टेम्पलेट को मिलाकर एक नया मीम तैयार कर देगा। आप चाहें तो इस मीम को सेव कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं या ‘रीजेनरेट’ पर क्लिक करके AI से दोबारा बनवा सकते हैं।

गूगल ने सुझाव दिया है कि सबसे अच्छे नतीजे के लिए साफ, अच्छी रोशनी वाली और सामने से खींची गई फोटो का उपयोग करें। यह फीचर गूगल की Gemini AI टेक्नोलॉजी से पावर है।

कहाँ उपलब्ध होगा:
वर्तमान में यह फीचर अमेरिका के लिए एक्सपेरिमेंटल आधार पर उपलब्ध है। इसे ‘क्रिएट’ टैब के अंदर देखा जा सकेगा। भविष्य में भारत समेत अन्य देशों में भी इसे लॉन्च किए जाने की संभावना है।

गूगल ने यह भी बताया कि समय के साथ और नए टेम्पलेट्स जोड़े जाएंगे, जिससे यूजर्स के पास और भी अधिक विकल्प होंगे। सोशल मीडिया पर खुद के मीम बनाने का यह नया तरीका यूजर्स के लिए खासा आकर्षक साबित होने वाला है।

Leave a Reply