
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में झाड़-फूंक और धार्मिक धोखे के माध्यम से 13 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। दुर्ग पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला छावनी थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी का है।
This slideshow requires JavaScript.
पीड़ित साइकिल दुकान संचालक संजय अठवानी ने बताया कि कुछ दिन पहले दो अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान में साइकिल देखने आए। बातचीत के दौरान उन्होंने उसका फोन नंबर लिया और बाद में खुद को तांत्रिक बताकर उसे बार-बार कॉल किया। आरोपियों ने संजय से उसकी मां की तबियत के बारे में जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि उसकी मां पर किसी बुरी आत्मा का साया है।
कुछ दिनों बाद आरोपियों ने संजय को पावर हाउस फल मार्केट के पास बुलाया और वहां महिला के साथ देवी पूजा करवाई। उन्होंने नारियल और 1100 रुपये लिए और भरोसा दिलाया कि मां जल्द स्वस्थ हो जाएगी।
इसके बाद 20 जनवरी को आरोपियों ने फोन करके कहा कि मां पर किसी आत्मा का साया है और इसके लिए घर में रखे सोने के आभूषणों की मंदिर में विशेष पूजा करनी होगी। उन्होंने संजय से 8 लाख रुपए नगद और सोने के कंगन जो करीब 5 लाख रुपये के थे, लेकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने जांच शुरू की और झाड़-फूंक के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। मामले में शामिल महिला और पुरुष आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजे गए हैं।
इस घटना ने लोगों में धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग कर की जाने वाली ठगी के प्रति चेतावनी बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि ऐसे मामलों में सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के झांसे में न आने की आवश्यकता है।