
जयपुर।
यदि आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम लंबित है या नकदी की जरूरत है, तो अब आपको चार दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। शनिवार से देशभर के बैंकों में छुट्टियों और हड़ताल के चलते कामकाज लगभग ठप हो गया है। लगातार चार दिन तक बैंक शाखाओं में चेक क्लियरेंस, कैश लेनदेन और काउंटर से जुड़ी सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
इन वजहों से चार दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंक यूनियनों के अनुसार 24 जनवरी से 27 जनवरी तक बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहेंगी—
-
24 जनवरी (शनिवार): चौथा शनिवार — अवकाश
-
25 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
-
26 जनवरी (सोमवार): गणतंत्र दिवस — राष्ट्रीय अवकाश
-
27 जनवरी (मंगलवार): देशव्यापी बैंक हड़ताल
इस तरह ग्राहकों को लगातार चार दिनों तक शाखाओं से जुड़ी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
SBI ने जारी किया अलर्ट
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को सतर्क करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर नोटिस जारी किया है। बैंक ने कहा है कि हड़ताल के दौरान शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकता है, हालांकि आवश्यक सेवाएं सुचारू रखने की कोशिश की जा रही है।
SBI ने ग्राहकों को नेट बैंकिंग, YONO ऐप, UPI और अन्य डिजिटल माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी है।
‘5 डे बैंकिंग’ की मांग पर देशव्यापी हड़ताल
27 जनवरी को होने वाली हड़ताल की मुख्य वजह सप्ताह में 5 दिन बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर देशभर में बैंक कर्मचारी आंदोलन पर उतर आए हैं।
जोधपुर में बैंक कर्मियों ने आक्रोश रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं का कहना है कि 8 मार्च 2024 को इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के साथ 5-डे बैंकिंग को लेकर सहमति बन चुकी थी, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अब तक इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी।
ग्राहकों को हो सकती है परेशानी
चार दिन तक बैंक बंद रहने से—
-
चेक क्लियरेंस अटक सकते हैं
-
नकद निकासी और जमा नहीं हो पाएगी
-
ड्राफ्ट, पासबुक, लॉकर जैसी सेवाएं ठप रहेंगी
हालांकि ATM और डिजिटल भुगतान सेवाएं चालू रहने की संभावना है, लेकिन कैश की उपलब्धता पर असर पड़ सकता है।
आंदोलन लंबा चलने के संकेत
बैंक यूनियनों ने साफ कर दिया है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में भी बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।