
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक के संदिग्ध आतंकी कनेक्शन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, फल व्यापारी के बेटे उजैद कुरैशी पर आतंकियों से संपर्क और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह है। सुरक्षा जांच एजेंसियां उजैद और उसके पूरे परिवार की तलाश कर रही हैं।
यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उजैद के घर छापा मारा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। मकान बंद पाया गया और उसके बाद से परिवार का कोई अता-पता नहीं है। कोतवाली पुलिस फिलहाल मकान पर निगरानी रखे हुए है।
जांच में उजैद के बैंक खातों की ट्रांजेक्शन डिटेल्स, वॉट्सऐप ग्रुप और हाल की यात्राओं की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि उजैद कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर भी गया था।
पुलिस के अनुसार, 27 नवंबर 2025 को जम्मू के बाहु फोर्ट थाने की पुलिस ने 19 वर्षीय मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि साजिद पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर के संपर्क में था और इसी ग्रुप में उजैद कुरैशी भी जुड़ा हुआ था। उजैद ने ग्रुप में मेरठ से जुड़ी जानकारियां साझा की थीं।
इस खुलासे के बाद से यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस अलर्ट पर हैं और उजैद तथा उसके परिवार की तलाश जारी है।