
नई दिल्ली: द्वारका के ककरोला इलाके में साहिबी नदी (नजफगढ़ नाला) में शुक्रवार को दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान 58 वर्षीय मुन्ना लाल और 55 वर्षीय रामवती देवी के रूप में हुई। दोनों 17 जनवरी से बिंदापुर इलाके से लापता थे।
घटना की जानकारी मिलने पर मोहन गार्डन और नजफगढ़ थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। SHO नजफगढ़ सहीराम मीणा और इंस्पेक्टर ओमवीर विश्नोई के नेतृत्व में क्राइम टीम और FSL टीम भी जांच में शामिल हुई।
मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जाफरपुर कला स्थित राव तुलाराम हॉस्पिटल भेज दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे एक कैब ड्राइवर ने ककरोला नाला पिकेट पर शव देखे और इसकी सूचना दी। जांच के दौरान मृतक पुरुष के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान मुन्ना लाल और उसके साथ वाली महिला की रामवती देवी के रूप में हुई। दोनों पति-पत्नी थे और इनके बेटे रितेश ने पहले ही मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।