Friday, January 23

राम चरण की ‘पेड्डी’ की रिलीज़ पोस्टपोन हो सकती है? ‘धुरंधर 2’ और ‘Toxic’ के कारण मेकर्स कर सकते हैं बड़ा फैसला

मुंबई: साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म धुरंधर 2’ 19 मार्च को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, इसी समय पर रिलीज़ होने वाली अन्य फिल्मों पर इसका असर पड़ रहा है। इसी कड़ी में अब राम चरण की फिल्मपेड्डी भी चर्चा में है। सूत्रों की मानें तो फिल्म को धुरंधर 2’ के साथ टकराव से बचाने के लिए पोस्टपोन करने पर विचार किया जा रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने बताया कि धुरंधर 2’ की रिलीज़ डेट को बदलने का कोई निर्णय अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इसके आठ दिन बाद यानी 27 मार्च को रिलीज़ होने वालीपेड्डी के लिए भी फिलहाल खतरे की घंटी बज रही है। फिल्म के मेकर्स इस समय किसी भी जोखिम से बचना चाहते हैं, ताकि राम चरण की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिल सके।

मृणाल ठाकुर की एंट्री
‘पेड्डी’ में मृणाल ठाकुर की भी एंट्री हो सकती है। तेलुगू सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस मृणाल ने अपनी ग्लैमरस अदाओं और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। बताया जा रहा है कि वह फिल्म के एक गाने में नजर आएंगी और उनके स्क्रीन शेयर से फिल्म में और भी उत्साह पैदा होने की उम्मीद है।

चक्करीगाने ने मचाई धूम
फिल्म का पहला गाना चक्करी पहले ही रिलीज़ हो चुका है और इसे दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। मेकर्स ने जल्द ही दूसरा गाना रिलीज़ करने की भी योजना बनाई है।

फिल्म प्रेमियों की नजर अब पेड्डीकी नई रिलीज़ डेट पर टिकी हुई है। मेकर्स की रणनीति साफ है कि राम चरण की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाने के लिए कोई भी जोखिम नहीं लिया जाएगा।

 

Leave a Reply