
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की प्रतिष्ठित चार धाम यात्रा इस साल पहले से शुरू होने जा रही है। पिछले साल 30 अप्रैल को यात्रा शुरू हुई थी, जबकि इस बार 19 अप्रैल से श्रद्धालुओं के लिए यात्रा प्रारंभ होगी। इससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अधिक समय मिलेगा और इस बार अधिक संख्या में यात्री भाग ले सकेंगे।
उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियों का काम शुरू कर दिया है। पर्यटन विभाग की तैयारियों की समीक्षा पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्व्याल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा और पंजीकरण से लेकर दर्शन की पूरी व्यवस्था अपडेट की जाएगी।
श्रद्धालुओं और व्यापार को लाभ
चार धाम यात्रा की शुरुआत आमतौर पर अक्षय तृतीया के अवसर पर होती है। इस वर्ष यह पर्व 19 अप्रैल को पड़ रहा है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट सबसे पहले खोले जाते हैं। जल्दी यात्रा शुरू होने से श्रद्धालुओं को अधिक समय मिलेगा और क्षेत्र में पर्यटन व कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
पिछली यात्रा में हुई थी बाधा
वर्ष 2025 में भारत-पाक सीमा पर तनाव, आपदा और भारी बारिश के कारण यात्रा प्रभावित रही थी। कई श्रद्धालु धामों तक नहीं पहुँच पाए थे। इस बार समय से पहले यात्रा शुरू होने से ऐसे अवरोधों से बचा जा सकेगा और स्थानीय व्यापार को लाभ की उम्मीद है।
प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने ऋषिकेश में की है। मुख्य सचिव के स्तर पर भी जल्द ही यात्रा तैयारियों की समीक्षा कर पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।