
बेंगलुरु, 23 जनवरी 2026: भारत की बेटियां क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं, बल्कि स्टाइलिश अंदाज में भी पीछे नहीं हैं। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में सभी टीमों ने अपने खेल और स्टाइल से दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना इस बार सबसे आगे नजर आईं।
हाल ही में आयोजित रेड-बोल्ड एंड गोल्डन कार्पेट इवेंट में RCB की महिला खिलाड़ी बल्ला छोड़कर स्टाइलिश आउटफिट में पहुंचीं। टीम की सभी प्लेयर्स ने शानदार और चमकदार पोशाकें पहनकर अपने लुक को खास बनाया, लेकिन जैसे ही स्मृति मंधाना की एंट्री हुई, सभी की निगाहें उनके काले साड़ी वाले स्टाइलिश लुक पर टिक गईं।
ब्लैक ब्यूटी ने किया जादू
कैप्टन स्मृति ने ब्लैक साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज चुना, जो उनके शोल्डर और कॉलर बोन को हाइलाइट कर रहा था। साड़ी का शीर टेक्सचर और पल्लू पर लगाई गई चमकदार पिन ने लुक को और भी आकर्षक बना दिया। हल्की और फ्लोई साड़ी में स्मृति बिना किसी परेशानी के पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर नजर आईं।
जूलरी और डिटेलिंग भी रही परफेक्ट
स्मृति ने राउंड शेप के इयररिंग्स, छोटे पेंडेंट वाला नेकपीस, चंकी ब्रेसलेट और रिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरी तरह कंप्लीट किया। उनके इस स्टाइलिश अंदाज को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
डांस और पोज़ भी रहे आकर्षण का केंद्र
सिर्फ आउटफिट ही नहीं, स्मृति का डांस और पोज़ भी फैंस को काफी भा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, “कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है?” और “साड़ी और डांस दोनों परफेक्ट!”
मैदान पर RCB की टीम ने छक्कों से धमाल मचाया और मैदान के बाहर भी अपनी स्टाइल से सभी का ध्यान खींचा। स्मृति मंधाना ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ बेहतरीन क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि स्टाइल आइकन भी हैं।