
जयपुर। राजस्थान की सड़कों पर कल यानी 24 जनवरी से सफर करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए भारी जुर्माने और नियमों की सख्ती के खिलाफ निजी बस ऑपरेटरों ने प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। प्रदेश की 2000 से अधिक स्लीपर बसें इस दौरान सड़क पर नहीं चलेंगी।
बस ऑपरेटरों का आरोप है कि आरटीओ अधिकारी नए नियमों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। खासकर उन बसों को निशाना बनाया जा रहा है, जो 1 सितंबर 2025 से पहले पंजीकृत थीं। भारी जुर्माना और बसों के सीज किए जाने से नाराज ऑपरेटर इसे अनैतिक बताते हुए विरोध कर रहे हैं।
मुख्य मुद्दे:
फायर अलार्म सिस्टम की जिम्मेदारी चेसिस निर्माता कंपनी की होनी चाहिए, न कि ऑपरेटर की।
राजस्थान में AITP परमिट बसों पर टैक्स निर्धारण तर्कसंगत नहीं।
ग्रामीण बसों से कैरियर हटाने के निर्देश को नियम विरुद्ध बताया गया।
एसोसिएशन ने चेताया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो बस ऑपरेटर जयपुर कूच करेंगे और आगामी विधानसभा सत्र के दौरान घेराव करेंगे। इस फैसले से आम यात्रियों और पर्यटकों की चिंता बढ़ गई है।