
नई दिल्ली: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स 397.74 अंक यानी 0.49% की बढ़त के साथ 82,307.37 और निफ्टी 132.40 अंक यानी 0.53% की तेजी के साथ 25,289.90 पर बंद हुआ। बाजार में इस तेजी का नेतृत्व डिफेंस शेयरों ने किया, जिससे निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 2.67% मजबूत हुआ।
अन्य सेक्टर्स में भी मजबूती देखने को मिली। निफ्टी पीएसयू बैंक 2.34%, निफ्टी फार्मा 1.59%, निफ्टी पीएसई 1.51%, निफ्टी कमोडिटीज 1.25% और निफ्टी मेटल 1.18% की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, निफ्टी रियल्टी (-0.74%) और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेब्लस (-0.87%) गिरावट के साथ बंद हुए।
कौन–कौन से शेयर में तेजी?
सेंसेक्स में इस सत्र के गेनर्स में बीईएल, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा, एचयूएल, इंडिगो, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, ट्रेंट, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल रहे।
इसके अलावा, लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मजबूत खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 767.65 अंक यानी 1.34% बढ़कर 58,191.30 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 126.05 अंक यानी 0.76% की तेजी के साथ 16,677.25 पर बंद हुआ।
मुनाफा देने वाले शेयर
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी दिखाई दे रही है, उनमें शामिल हैं:
Waaree Energies, Minda Corporation, Schneider, Welspun India, CreditAccess Grameen, Trident Ltd और Granules India।
साथ ही, 69 से अधिक शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर पार किया, जो इन स्टॉक्स में तेजी का संकेत देता है।
मंदी के संकेत वाले शेयर
वहीं, जिन शेयरों में कमजोरी देखी गई, उनमें IIFL Finance, PNB Housing, Aditya Birla Lifestyle Brands, OneSource Specialty, Kalyan Jewellers India, Hindustan Copper और Tata Communications शामिल हैं। इन स्टॉक्स में गिरावट शुरू हो गई है।