
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने क्रिकेट और सियासत—दोनों गलियारों में चर्चा तेज कर दी है। इस वीडियो में इरफान पठान एक प्राइवेट लीग के मुकाबले के बाद कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते और गले मिलते नजर आ रहे हैं। मौजूदा हालात में यह दृश्य कई लोगों को चौंकाने वाला लग रहा है।
तनावपूर्ण रिश्तों के बीच सामने आया वीडियो
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ समय से रिश्ते बेहद तनावपूर्ण रहे हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और खेल संबंधों में कड़वाहट और गहराई है। इसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी साफ दिखाई दिया है, जहां भारतीय खिलाड़ी हालिया टूर्नामेंटों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाए हुए नजर आए हैं।
ऐसे माहौल में इरफान पठान का यह वीडियो सामने आना सोशल मीडिया पर बहस का कारण बन गया है।
शोएब मलिक के साथ गले मिलने का दृश्य चर्चा में
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे हैं और हाई-फाइव कर रहे हैं। इसी दौरान पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक और इरफान पठान एक-दूसरे से हाथ मिलाने के बाद गले लगते दिखाई देते हैं। यही क्षण सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है।
कई यूजर्स इसे खेल भावना से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने मौजूदा भारत-पाक संबंधों के संदर्भ में इस पर सवाल उठाए हैं।
पहले भी दिख चुका है मैदान पर तनाव
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों में तनाव साफ नजर आया है। पिछले साल एशिया कप के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान अली आगा से हाथ न मिलाने की घटना काफी चर्चा में रही थी। यह तल्खी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक देखने को मिली थी।
इतना ही नहीं, फाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम ने पीसीबी चेयरमैन और एसीसी अध्यक्ष से व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी लेने से भी परहेज किया था।
महिला क्रिकेट और अन्य टूर्नामेंटों में भी कड़वाहट
भारत-पाक तनाव केवल पुरुष क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा है। महिला वर्ल्ड कप और एसीसी के अन्य आयोजनों में भी खिलाड़ियों के बीच शिष्टाचार से दूरी बनाए रखने की खबरें सामने आ चुकी हैं। हालात तब और गंभीर हो गए थे जब भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूसरे सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।
खेल भावना या विवाद की चिंगारी?
इरफान पठान का यह वायरल वीडियो ऐसे समय सामने आया है, जब भारत-पाक क्रिकेट संबंध अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। कुछ लोग इसे खेल भावना और व्यक्तिगत सम्मान के तौर पर देख रहे हैं, तो कुछ इसे मौजूदा परिस्थितियों के विपरीत कदम बता रहे हैं।
फिलहाल, वीडियो को लेकर बहस जारी है और इरफान पठान की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।