Friday, January 23

विमेंस प्रीमियर लीग: गुजरात जायंट्स की जोरदार वापसी, यूपी वॉरियर्स को 45 रन से हराया

वडोदरा। विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में लगातार तीन हार के बाद गुजरात जायंट्स ने शानदार वापसी करते हुए यूपी वॉरियर्स को 45 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ गुजरात ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए आखिरी स्थान से सीधे दूसरे पायदान पर जगह बना ली, जबकि यूपी वॉरियर्स के लिए प्लेऑफ की राह और कठिन हो गई है।

This slideshow requires JavaScript.

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 17.3 ओवरों में 108 रन पर सिमट गई।

सोफी डिवाइन की नाबाद अर्धशतकीय पारी

गुजरात की शुरुआत सधी हुई रही। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और डैनियल व्याट-हॉज ने पहले तीन ओवरों में 23 रन जोड़े। व्याट-हॉज 14 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद बेथ मूनी ने छोटी-छोटी साझेदारियों के जरिए पारी को संभाला और 34 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन बनाए।

मूनी के आउट होने के बाद सोफी डिवाइन ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने अंत तक टिकते हुए 42 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। डिवाइन ने पारी की आखिरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यूपी की ओर से क्रांति गौड़ और सोफी एक्लेस्टोन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा और क्लो ट्रायोन को एक-एक सफलता मिली।

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी लड़खड़ाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को महज 2 रन के स्कोर पर किरण (0) के रूप में पहला झटका लगा। कप्तान मेग लैनिंग ने फोएबे लिचफील्ड के साथ 37 रन की साझेदारी जरूर की, लेकिन इसके टूटते ही विकेटों का पतन शुरू हो गया।

फोएबे लिचफील्ड ने 27 गेंदों में सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि क्लो ट्रायोन 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान मेग लैनिंग 14 रन ही जोड़ सकीं और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

गुजरात जायंट्स की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि रेणुका ठाकुर और सोफी डिवाइन को दो-दो सफलता मिली।

इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए आगे का सफर अब ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है।

 

Leave a Reply