
रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर में खेले गए पहले मैच में 48 रन की शानदार जीत के बाद भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुए है, लेकिन इसके बावजूद दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सीरीज में बढ़त को दोगुना करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में टीम संयोजन और पिच की परिस्थितियों को देखते हुए बदलाव किए जा सकते हैं।
संजू सैमसन–अभिषेक शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत
पहले टी20 में संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला था, लेकिन अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 84 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित की थी। दूसरे टी20 में भी यही जोड़ी ओपनिंग करते हुए लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के साथ तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी संभालेगी।
श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी
तिलक वर्मा के चोटिल होने के बाद श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है, हालांकि उन्हें पहले मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी। रायपुर टी20 में अय्यर को ईशान किशन की जगह मौका मिल सकता है। टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर अय्यर को आजमाने के पक्ष में नजर आ रहे हैं।
मजबूत दिख रहा है मिडिल ऑर्डर
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर इस समय संतुलित और मजबूत नजर आ रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे। उनके बाद हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह टीम की फिनिशिंग जिम्मेदारी संभालेंगे। हार्दिक का ऑलराउंड योगदान और रिंकू की डेथ ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाजी टीम की बड़ी ताकत मानी जा रही है।
स्पिन विभाग में हो सकता है बदलाव
रायपुर की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना रहती है। ऐसे में शिवम दुबे की जगह एक अतिरिक्त स्पिनर को मौका दिया जा सकता है। कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई में से किसी एक की एंट्री संभव है। स्पिन आक्रमण की अगुआई वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल करेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन लगातार भरोसा जगा रहा है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
दूसरे टी20 में होने वाले ये बदलाव न सिर्फ टीम संतुलन को प्रभावित करेंगे, बल्कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की झलक भी पेश करेंगे।