Friday, January 23

Live: नीतीश कुमार पहुंचे मुजफ्फरपुर, ‘समृद्धि यात्रा’ में सौगात के तौर पर 851 करोड़ की 172 योजनाओं का उद्घाटन

 

This slideshow requires JavaScript.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ के तहत आज शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण किया और कई योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया।

 

मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री रामकृपाल यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर में सीएम ने कुल 851 करोड़ रुपए की लागत से 172 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जलापूर्ति और ग्रामीण विकास से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।

 

इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों के द्वारा स्थापित विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं जिले के विकास और आम जनता की भलाई के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी।

 

मुजफ्फरपुर की धरती पर मुख्यमंत्री की यह यात्रा विकास और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply