
बांका: बिहार के बांका जिले के शम्भूगंज से एक दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के बालिग होने तक चार साल इंतजार किया और जैसे ही वह 18 साल की हुई, दोनों ने सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में विवाह रचा लिया।
जानकारी के अनुसार, करसोप निवासी धर्मवीर कुमार और रायपुरा निवासी कुमकुम की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। प्रारंभिक बातचीत धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर प्रेम में बदल गई। दोनों ने जीवनभर साथ रहने की कसमें खाईं, लेकिन कुमकुम नाबालिग होने के कारण शादी को टाल दिया।
जैसे ही कुमकुम बालिग हुई, प्रेमी युगल ने विवाह की योजना बनाई। कुछ दिन पहले कुमकुम परीक्षा फार्म भरने के बहाने घर से निकली और धर्मवीर के साथ मंदिर पहुंचे। वहां शिव-पार्वती को साक्षी मानकर विधिवत विवाह किया।
शादी के बाद थाने पहुंचे प्रेमी युगल
शादी के तुरंत बाद संभावित विवाद से बचने और सुरक्षा की दृष्टि से युगल सीधे थाने पहुंचे। पुलिस के समक्ष दोनों ने बताया कि यह विवाह उनकी अपनी मर्जी से हुआ है और इसमें किसी प्रकार का दबाव नहीं था। थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस ने युगल और उनके परिजनों को समझा-बुझाकर घर वापस भेजा और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए निगरानी रखी।
थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रेमी युगल और उनके परिवार की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए है और सभी पक्षों को यह भी समझाया गया कि माता-पिता बच्चों के हित में निर्णय लेते हैं। फिलहाल मामला शांत है और पुलिस सतर्क है।