
मुंबई: टीवी शो ‘बालिका वधू’ में छोटी ‘आनंदी’ का किरदार निभाने वाली अविका गौर सालों बाद पूरी तरह बदल चुकी हैं। अब उनकी शादी हो चुकी है, लेकिन लेटेस्ट तस्वीरों में उनका अंदाज किसी भी एंगल से शादीशुदा महिला जैसा नहीं लगता। छोटे और हल्के आउटफिट में अविका ने ऐसा स्टाइलिश टशन दिखाया कि फैंस उनके दिलकश रूप पर फिदा हो गए।
अविका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रिंटेड कॉटन ड्रेस पहनी हुई थी, जो वेकेशन या कैजुअल डे आउटिंग के लिए परफेक्ट दिख रही थी। हल्का मल्टीकलर और स्लीवलेस हॉल्टर नेक डिजाइन उनके लुक को स्टाइलिश बनाता है, वहीं ड्रेस की कम लेंथ और फ्लेयर्ड कट उनके फिगर को हाइलाइट कर रही थी।
अविका ने जूलरी और फुटवियर को भी सिंपल रखा। कानों में चमचमाते स्टड इयररिंग्स और गले में प्यारा पेंडेंट उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे। साथ ही वाइट कलर के आरामदायक शूज उनकी आउटिंग के लिए बेहद उपयुक्त थे।
मल्टीकलर आउटफिट के बाद अविका ने ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में भी अपना स्टाइल दिखाया। राउंड नेकलाइन और हाफ स्लीव्स वाला यह डिजाइन उनके फिगर को खूबसूरती से उभार रहा था।
कॉटन की ड्रेस पहनने के कई फायदे हैं – यह हल्की और हवादार होती है, आसानी से धोई जा सकती है, चमक लंबे समय तक बनी रहती है और सॉफ्ट फैब्रिक होने की वजह से एलर्जी या इरिटेशन नहीं होती।
छोटी ‘आनंदी’ अब 28 साल की हो चुकी हैं और आईआईएम से पढ़े मिलिंद को अपना जीवनसाथी बनाया है। हालांकि शादी हो जाने के बावजूद उनका स्टाइल और मासूमियत किसी कुंवारी लड़की जैसी नजर आती है। फैंस ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की, और कमेंट सेक्शन में ‘गार्जियस डीवा’ और ‘ब्यूटीफुल’ जैसे रिएक्शन दिए।
अविका का यह लुक साबित करता है कि सिंपल और कंफर्टेबल स्टाइल भी बेहद आकर्षक और ट्रेंडी हो सकता है।