Thursday, January 22

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 2 साल पर राजस्थान की महिलाओं-मजदूरों-किसानों को बड़ी सौगात

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सिरोही। अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर राजस्थान सरकार ने प्रदेशवासियों को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार, 22 जनवरी को सिरोही में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से सहायता राशि प्रदान करेंगे।

 

किसानों को मिलेगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किस्त

 

राज्य स्तरीय आयोजन में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को पांचवीं किस्त जारी की जाएगी। सरकार का उद्देश्य किसानों की आय में स्थिरता लाना और कृषि कार्यों को सशक्त बनाना है। यह राशि किसानों को फसल उत्पादन और कृषि निवेश में सहारा प्रदान करेगी।

 

‘ग्राम’ उत्थान शिविरों का शुभारंभ

 

मुख्यमंत्री इस अवसर पर ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (GRAME) के तहत आयोजित होने वाले ‘ग्राम’ उत्थान शिविरों की भी शुरुआत करेंगे। ये शिविर 9 फरवरी तक प्रदेश के विभिन्न गांवों में आयोजित किए जाएंगे। शिविरों के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि नवाचारों से जोड़ा जाएगा।

 

महिलाओं और मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ

 

कार्यक्रम में रसोई गैस सब्सिडी योजना और दुग्ध उत्पादक संबल योजना के लाभार्थियों को DBT के माध्यम से राशि दी जाएगी। इसके अलावा निर्माण श्रमिकों और किसानों को कृषि आदान अनुदान सहायता की राशि भी सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चेक वितरण

 

राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए चेक भी वितरित करेगी। इससे जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान का सपना साकार करने में मदद मिलेगी।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से राजस्थान के महिलाओं, मजदूरों और किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के विकास और सामाजिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा।

 

 

Leave a Reply