
पटना। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर परमानंद यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एनएच-22 स्थित लाला बीघा के पास की है।
पुलिस के अनुसार, परमानंद यादव झारखंड के लातेहार जिले का रहने वाला है और उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और लूट सहित करीब तीन दर्जन आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था।
घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़
पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का यह शूटर मसौढ़ी की ओर भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू की। इसी दौरान बाइक से भागते समय लाला बीघा के पास अपराधी असंतुलित होकर गिर पड़ा। खुद को घिरता देख परमानंद यादव ने पुलिस टीम पर पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें अपराधी के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हथियार और गोलियां बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
अन्य अपराधियों की तलाश जारी
एसपी ईस्ट परिचय कुमार ने बताया कि, “गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। फिलहाल आरोपी गिरफ्तार है और इलाज चल रहा है।” उन्होंने बताया कि बिश्नोई गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस कार्रवाई को पटना पुलिस द्वारा संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे गैंग के नेटवर्क पर भी असर पड़ने की उम्मीद है।