Thursday, January 22

Bank Jobs 2026: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 350 पदों पर भर्ती, मार्केटिंग और फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के लिए आवेदन 3 फरवरी तक

नई दिल्ली: अगर आप सरकारी बैंक में करियर बनाना चाहते हैं तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने आपके लिए शानदार अवसर प्रदान किया है। बैंक ने मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I) और फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (स्केल III) के पदों पर कुल 350 रिक्तियों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 3 फरवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbank.bank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

पदों का विवरण:

पद का नाम पदों की संख्या वेतन (प्रति माह)
मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I) 300 ₹48,480 – ₹1,05,380
फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (स्केल III) 50 ₹48,480 – ₹1,05,380
कुल 350

योग्यता:

  • फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर: AICTE/UGC से फुल टाइम ग्रेजुएशन; CFA/CA/MBA वाले वरीयता प्राप्त; IIBF से फॉरेन एक्सचेंज ऑपरेशंस में सर्टिफिकेट; 5 साल का अनुभव अनिवार्य।
  • मार्केटिंग ऑफिसर: AICTE/UGC से MBA/Post Graduate Diploma in Business Management/PGDBM/प्रोग्राम मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट; संबंधित फील्ड में 2 साल का अनुभव।

आयु सीमा: 22 से 30/35 वर्ष (पोस्ट के अनुसार)। आरक्षित श्रेणी के लिए नियमानुसार छूट।

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू। संभावित परीक्षा फरवरी/मार्च 2026 और इंटरव्यू मार्च/अप्रैल 2026 में आयोजित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:

  • SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवार: ₹175
  • अन्य कैटेगरी: ₹850

कैसे करें आवेदन:
उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट के Recruitment सेक्शन में जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद IBPS पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करें और आवश्यक दस्तावेज़ (फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान, हैंड रिटन डेक्लेरेशन) अपलोड करें। फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।

यह सरकारी बैंक में स्थिर और उच्च वेतन वाली नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply