Wednesday, January 21

शेयर मार्केट आज भी लहूलुहान, निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: बुधवार को शेयर मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती बढ़त के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी तेजी से लुढ़क गए, जिससे निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 449.76 लाख करोड़ रुपये रह गया।

 

सुबह 11 बजे सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा गिरकर 81,317.15 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 में 243 अंक की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआत के पहले डेढ़ घंटे में ही सेंसेक्स 1,056 अंक गिरकर 81,124.45 पर आ गया। मंगलवार को भी सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा लुढ़का था और निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये डूबे थे।

 

गिरावट के मुख्य कारण

 

  1. ग्रीनलैंड विवाद और ट्रंप के बयान: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड खरीदने और यूरोप के खिलाफ नए टैरिफ लगाने की धमकी से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाएं बढ़ीं, जिससे एशियाई बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई।
  2. घरेलू कंपनियों के कमजोर नतीजे: रिलायंस इंडस्ट्रीज और ICICI बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के उम्मीद से कम नतीजों ने निवेशकों का भरोसा कमजोर किया। आईटी इंडेक्स में 1% की गिरावट दर्ज की गई।
  3. रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर: भारतीय रुपया बुधवार को 91.2950 प्रति अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया। वैश्विक अनिश्चितता और विदेशी पूंजी के आउटफ्लो ने रुपये पर दबाव बढ़ाया।
  4. विदेशी निवेशकों की बिकवाली: FIIs लगातार ग्यारहवें सत्र में शुद्ध बिकवाली कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने करीब 2,938 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी टैरिफ की धमकी और कमजोर घरेलू कंपनियों के नतीजे मिलकर बाजार में भारी अस्थिरता पैदा कर रहे हैं।

 

Leave a Reply