
जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने आम नागरिकों की सुविधा और समय की बचत के लिए नई M-Pass सुविधा शुरू की है। अब पट्टे, जमीन या अन्य मामलों के लिए बार-बार JDA आने की जरूरत नहीं होगी।
M-Pass की मदद से लोग घर बैठे ही अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और संबंधित अधिकारी से सीधे मिलकर अपने मामले का निपटारा करवा सकते हैं। इससे भीड़ कम होगी और जनता का समय बचेगा।
JDA M-Pass कैसे लें:
JDA की आधिकारिक वेबसाइट या JDA मोबाइल ऐप (Google Play Store पर उपलब्ध) पर जाएँ।
अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और अपॉइंटमेंट बुक करें।
अपॉइंटमेंट बुक करते समय JDA आने का उद्देश्य, संबंधित अधिकारी का नाम और समय का स्लॉट चुनना होगा।
आवेदन जमा करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल पर एप्लीकेशन आईडी जनरेट होगी।
नोडल अधिकारी की ओर से स्लॉट उपलब्धता के आधार पर इसे स्वीकृत या अस्वीकार किया जाएगा। पुष्टि की जानकारी SMS के माध्यम से मिलेगी।
यह ई-अपॉइंटमेंट सुविधा अब जनता को बार-बार JDA आने की परेशानी से मुक्ति दिलाएगी। ध्यान दें कि अपॉइंटमेंट की कंफर्मेशन स्लिप साथ लेकर आना अनिवार्य है।
इस पहल से JDA आने वाले नागरिकों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही प्रशासनिक प्रक्रिया भी और अधिक व्यवस्थित होगी।