
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशाम को भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया था, जो 21 जनवरी से शुरू हो रही है। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के तौर पर भी देखी जा रही थी। लेकिन नीशाम ने भारत दौरे के बजाय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2025-26 में खेलना तय किया।
नीशाम बीपीएल में राजशाही वॉरियर्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। टीम के कोच हन्नान सरकार ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि नीशाम ने खुद यह निर्णय लिया है।
नीशाम न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय भारत टीम का हिस्सा थे। वे नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्यूनेडिन में खेले गए अपने आखिरी मैच में 2 विकेट लेने में सफल रहे थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अभी तक उनके इस फैसले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
बीपीएल में नीशाम का प्रदर्शन फिलहाल औसत रहा है। 4 मैचों में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए हैं और बल्ले से 30 रन ही जोड़े हैं। जबकि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने 93 टी20 मैचों में 1010 रन और 56 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट में 12 मैचों में 709 रन और 14 विकेट, वहीं वनडे में 76 मैचों में 1495 रन और 71 विकेट उनके खाते में हैं।
नीशाम के इस फैसले से न्यूजीलैंड टीम के लिए भारत दौरे में उनके विकल्प पर सवाल उठ रहे हैं।