
नई दिल्ली: रियलिटी शो ‘बिग बॉस OTT’ के दर्शकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने अब हिंदी में OTT वर्जन को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का फैसला किया है। अब से सिर्फ एक ही ‘बिग बॉस’ शो प्रसारित होगा, जिसे दर्शक टीवी और OTT दोनों प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे।
एक शो, दोनों प्लेटफॉर्म: मेकर्स का कहना है कि दर्शकों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सीमित रखने की जरूरत नहीं है। टीवी और डिजिटल दोनों पर एक ही शो देखने की सुविधा होगी। यह कदम उसी तरह लिया गया है जैसा ‘बिग बॉस 19’ के समय हुआ था।
‘बिग बॉस OTT’ के होस्ट और विनर्स:
- सीजन 1: होस्ट – करण जौहर | विनर – दिव्या अग्रवाल
- सीजन 2: होस्ट – सलमान खान | विनर – एल्विश यादव
- सीजन 3: होस्ट – अनिल कपूर | विनर – सना मकबूल
सीजन 4 अब कभी प्रसारित नहीं होगा।
दर्शकों की प्रतिक्रिया: शो रद्द होने के फैसले को कई दर्शक सही मान रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अलग से OTT वर्जन की जरूरत नहीं है, जब टीवी वर्जन को OTT पर देख सकते हैं।”
मेकर्स का यह बड़ा कदम दर्शकों को एक ही शो के अनुभव के लिए दोनों प्लेटफॉर्म पर सुविधा देने की दिशा में है, जिससे कंटेंट को अधिक व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचाया जा सके।