Tuesday, January 20

‘गजनी’ की असिन ने शादी पर बनाया था मजेदार चेहरा, 10 साल बाद दिखी अनदेखी तस्वीर, बेटी की झलक भी शेयर की

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन, जिन्होंने आमिर खान की फिल्म गजनी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, ने हाल ही में अपनी शादी की 10वीं सालगिरह पर सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। असिन की ये तस्वीरें उनके पति राहुल शर्मा ने शेयर की हैं।

This slideshow requires JavaScript.

शादी की तस्वीरों में असिन सफेद गाउन में खड़ी नजर आ रही हैं और उन्होंने अपनी जीभ मजाकिया अंदाज में बाहर निकाली हुई है। फोटो में उनके साथ उनकी कुछ सहेलियां भी दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा, राहुल और असिन की एक सेल्फी भी शेयर की गई है जिसमें दोनों रेस्टोरेंट में टेबल पर बैठकर मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहे हैं।

राहुल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “10 खुशनुमा सालवो मेरी जिंदगी में मायने रखने वाली हर चीज की अद्भुत कोफाउंडर हैं और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनकी जिंदगी में कोस्टार बनने का मौका मिला! मेरी जान, दसवीं सालगिरह मुबारक हो। उम्मीद है तुम हमारे घर और मेरे दिल को एक तेजी से बढ़ते स्टार्टअप की तरह चलाओगी और मैं तुम्हारी जिंदगी के हर पल में तुम्हारे साथ रहूंगा। हमारे उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

वहीं असिन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सालगिरह के मौके पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनकी बेटी रेत पर खेलती हुई नजर आ रही हैं। एक और तस्वीर में उन्होंने और राहुल ने रेत पर अपने नाम के पहले अक्षर लिखे हुए हैं। असिन ने लिखा, “10 साल और आगे भी।

असिन और राहुल ने जनवरी 2016 में शादी की थी और अक्टूबर 2017 में उन्होंने अपनी पहली संतान, बेटी अरिन का स्वागत किया। हालांकि साल 2023 में इस कपल के अलग होने की अफवाहें खूब उड़ीं। असिन ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से राहुल के साथ सारी तस्वीरें हटा दी थीं, जिससे यह अटकलें लगीं कि उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा। लेकिन असिन ने खुद इन खबरों को गलत और मनगढ़ंत बताया और पूरी तरह खारिज कर दिया।

इस सालगिरह के मौके पर दोनों की साझा की गई तस्वीरें उनके रिश्ते की खुशहाल तस्वीर और परिवार के साथ बिताए गए पलों की याद दिलाती हैं।

 

Leave a Reply