Saturday, November 15

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट: 27 हजार रुपये फ्लैट का किराया, डॉ. अभिषेक थे रूममेट, कानपुर के डॉ. आरिफ के लैपटॉप से खुलेगा राज!

कानपुर: दिल्ली में हुए कार विस्फोट मामले में यूपी एटीएस ने कानपुर के एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड कार्डियक सर्जरी के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान यह सामने आया कि डॉ. आरिफ इस विस्फोट की साजिश में शामिल था। कानपुर के अशोक नगर स्थित कन्हैयालाल के किराए के फ्लैट में डॉ. आरिफ और उसका रूममेट डॉ. अभिषेक रहते थे।

किराए पर लिए गए इस फ्लैट का मासिक किराया 27,000 रुपये था, और यह फ्लैट भट्ठा संचालक के नाम पर था। फ्लैट में जांच एजेंसियों ने रेड करके डॉ. आरिफ का लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया, जिनसे मामले में नई जानकारी मिलने की संभावना है।

डॉ. आरिफ और डॉ. शाहीन के बीच संपर्क

मामले में जांच कर रही एजेंसियों का कहना है कि विस्फोट वाले दिन डॉ. आरिफ, डॉ. शाहीन के संपर्क में था। दोनों डॉक्टरों का कानपुर से कनेक्शन था। डॉ. आरिफ के खिलाफ जांच अब दिल्ली में जारी है, जहां उसे अन्य आरोपियों से मिलाकर पूछताछ की जाएगी।

आरिफ की संदिग्ध गतिविधियां

किराएदार कन्हैयालाल ने बताया कि डॉ. आरिफ ने कभी भी मोहल्ले में किसी से बातचीत नहीं की। वह नियमित रूप से ओला बाइक से जाता और शाम को लौटता। अधिकांश समय वह फ्लैट के अंदर ही रहता था, और आसपास के लोग उससे किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं करते थे। कन्हैयालाल ने कभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया कि उनके फ्लैट में कोई संदिग्ध व्यक्ति रह रहा है।

सीसीटीवी से जुटाई जा रही जानकारी

एसीपी स्वरूप नगर ने बताया कि फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरों से आने-जाने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। यह जानकारी इस जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

जांच एजेंसियों द्वारा दस्तावेजों की छानबीन

इसके अलावा, जांच एजेंसियों ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन और डॉ. आरिफ के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इनके आतंकी कनेक्शन को लेकर जांच की जा रही है। एटीएस की टीम ने इस कड़ी में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में डॉ. शाहीन और डॉ. आरिफ के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है।

जांच एजेंसियों की मानें तो डॉ. आरिफ और डॉ. शाहीन के संबंध संदिग्ध हैं और इनकी गतिविधियों के तार आतंकी साजिशों से जुड़ सकते हैं, जिसका खुलासा जांच के बाद किया जाएगा।

Leave a Reply