Monday, January 19

टेक न्यूज़ 19 जनवरी: आसुस पीछे हटा, सैमसंग Galaxy S26 मॉडल लीक, 5 बड़ी खबरें

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: 19 जनवरी की प्रमुख टेक खबरों में आसुस का स्मार्टफोन मार्केट से पीछे हटना, सैमसंग Galaxy S26 सीरीज के मॉडल लीक होना, चीन की लड़की का अनोखा गेमिंग कंसोल, विंडोज 11 अपडेट में दिक्कतें और X प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को पेमेंट शामिल हैं।

 

  1. आसुस अब नहीं बनाएगी स्मार्टफोन

जानी-मानी कंपनी आसुस ने इस साल नए स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करने का ऐलान किया है। कंपनी अब एआई हार्डवेयर पर फोकस करेगी। आसुस के चेयरमैन जॉनी शी के मुताबिक, कंपनी जेनफोन और ROG सीरीज को सपोर्ट देती रहेगी, लेकिन मार्केट पहले से ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने के कारण नए मॉडल लाने का निर्णय नहीं लिया गया। अब कंपनी इंटेलिजेंट मशीनें और रोबोटिक्स जैसे AI सेंट्रिक सिस्टम पर निवेश करेगी।

 

  1. सैमसंग Galaxy S26 सीरीज के मॉडल लीक

सैमसंग की अपकमिंग फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज के मॉडल गलती से सामने आ गए हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें Galaxy S26, Galaxy S26 Plus और Galaxy S26 Ultra शामिल हैं। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बेस मॉडल को प्रो नाम मिलेगा और प्लस मॉडल की जगह ऐज (Edge) लॉन्च होगा, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं दिख रहा है। लॉन्च की तारीख आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है, हालांकि कुछ रिपोर्ट में 25 फरवरी का जिक्र है।

 

  1. चीन की लड़की ने 3 गेमिंग कंसोल मिलाकर बनाया 1

चीन की एक लड़की ने PlayStation 5, Xbox Series X और Nintendo Switch 2 को जोड़कर नया कंसोल बनाया और इसे Ningtendo PXBOX 5 नाम दिया। रिपोर्ट के अनुसार, वह खुद गेमर है और बार-बार तीन अलग-अलग कंसोल इस्तेमाल करने की झंझट से बचने के लिए उसने यह नया कंसोल तैयार किया।

 

  1. विंडोज 11 अपडेट में दिक्कतें

माइक्रोसॉफ्ट ने 13 जनवरी को विंडोज 11 के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी किया था। इसके बाद कुछ कंप्यूटर ठीक से शटडाउन या हाइबरनेट नहीं हो रहे थे। रिमोट डेस्कटॉप में लॉगिन और एंटरप्राइज/IoT एडिशन में भी दिक्कतें आईं। कंपनी को तुरंत आउट-ऑफ-बैंड (OOB) अपडेट जारी करना पड़ा।

 

  1. X प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को मिलने लगा पेमेंट

यूट्यूब के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) ने भी क्रिएटर्स को पेमेंट देना शुरू किया है। कंपनी ने साल 2026 को ‘क्रिएटर का साल’ घोषित किया है और अपने रेवेन्यू शेयरिंग पूल को दोगुना कर दिया है। लंबे फॉर्मेट वाले कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए X ने टॉप आर्टिकल्स को 1 मिलियन डॉलर देने का वादा किया है, हालांकि यह केवल अमेरिका के लिए लागू होगा।

 

 

Leave a Reply