Monday, January 19

यूपी में घने कोहरे का कहर जारी, सड़क हादसों में 20 की मौत पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू, दिन में धूप से मिली राहत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। रविवार को कोहरा काल बनकर सड़कों पर टूटा और अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 20 लोगों की जान चली गई।

 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने लगा है। इसके चलते सुबह और शाम को घना कोहरा बना हुआ है, हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिल रही है। धूप के कारण दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वहीं रात की ठंड में भी मामूली कमी आई है। मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने पर एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है।

 

लखनऊ में बदला मिजाज

 

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को लगातार चौथे दिन सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंटने और धूप निकलने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा।

 

कोहरा बना काल

 

घने कोहरे के कारण हाईवे से लेकर शहरों की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। दृश्यता कम होने से कई जिलों में भीषण सड़क हादसे हुए।

बहराइच में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अमेठी में दो युवकों की जान चली गई। फुरसतगंज में बस और पिकअप की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गई। रायबरेली में कोहरे के कारण एक बुजुर्ग की जान चली गई। बाराबंकी में हुए हादसे में एक यात्री की मौत दर्ज की गई।

 

आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चार वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। रोजा में सड़क हादसे में साले-बहनोई की जान चली गई। बुलंदशहर में कोहरे के कारण स्कूटी सवार नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मुरादाबाद मंडल में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई। अमरोहा में कोहरे के चलते कार खंदक में गिर गई, जिसमें एक महिला की जान चली गई। बरेली में रोडवेज बस चालक की मौत का कारण भी कोहरा बताया गया।

 

कानपुर से नोएडा तक असर

 

कोहरे का असर कानपुर से लेकर नोएडा तक साफ नजर आया। पश्चिमी यूपी के कानपुर, उन्नाव, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और नोएडा में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में धूप निकलने से शीतलहर जैसी स्थिति से कुछ राहत मिलेगी, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। फिलहाल प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।

 

 

Leave a Reply