Saturday, January 17

‘यूट्यूब शॉर्ट्स देखने बैठी और टाइम का पता ही नहीं चला’, इस फीचर ने बचाया मेरा कीमती समय

यूट्यूब शॉर्ट्स पर घंटों बिताना अब आपकी आदत नहीं बनेगा। यूट्यूब ने हाल ही में “Shorts Feed Limit” नाम का नया फीचर पेश किया है, जो आपके रोज़ाना शॉर्ट्स देखने के समय को सीमित करता है। इस फीचर की मदद से आप तय कर सकते हैं कि रोज कितनी देर शॉर्ट्स देखना चाहते हैं। तय समय पूरा होने पर आपको नोटिफिकेशन मिलेगा और आपकी स्क्रॉलिंग रुक जाएगी। यह सुविधा इंस्टाग्राम के डेली लिमिट फीचर जैसी ही है।

This slideshow requires JavaScript.

मैं भी पहले शॉर्ट्स पर घंटों खर्च कर देती थी और अक्सर समय का पता ही नहीं चलता था। लेकिन इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के बाद मेरी यह आदत पूरी तरह बदल गई। अब मैं अपनी स्क्रीन टाइम को कंट्रोल कर पाती हूँ और कीमती समय बर्बाद नहीं होता।

यूट्यूब शॉर्ट्स फीड लिमिट फीचर कैसे काम करता है?
यूट्यूब शॉर्ट्स छोटे वीडियो देखने के लिए बनाया गया है, लेकिन लगातार स्क्रॉलिंग में लोग समय का अंदाजा खो देते हैं। इस समस्या को देखते हुए यूट्यूब ने यूजर्स को रोज़ाना शॉर्ट्स देखने के लिए टाइम लिमिट सेट करने की सुविधा दी है। जब यह लिमिट पूरी हो जाएगी, तो ऐप नोटिफिकेशन देगा और आपकी स्क्रॉलिंग रोक देगा। इससे स्क्रीन टाइम कम होगा और अनजाने में बिता समय बच जाएगा।

Shorts Feed Limit सेट करने का तरीका:

  1. अपने फोन में YouTube ऐप खोलें।
  2. बाएँ नीचे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  3. ऊपर दाएँ तरफ सेटिंग्स के आइकन पर जाएँ।
  4. टाइम मैनेजमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
  5. नीचे स्क्रॉल करें, यहाँ Shorts Feed Limit का विकल्प मिलेगा।
  6. इसके सामने दिए टॉगल को ऑन कर दें।

ध्यान दें कि यह तरीका मैंने iPhone में इस्तेमाल किया है। Android यूजर्स को कुछ स्टेप अलग फॉलो करने पड़ सकते हैं।

इस छोटे से फीचर की मदद से न केवल मेरी शॉर्ट्स देखने की आदत नियंत्रित हुई है, बल्कि मैंने अपने कीमती समय को भी बचाया है।

 

Leave a Reply