
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है। शनिवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में जबरदस्त घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी न के बराबर रह गई। सड़क, ट्रेन और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। कई ट्रेनों में देरी हुई, वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही भी बाधित रही।
कंपकंपी वाली ठंड और बढ़ता प्रदूषण:
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है, वहीं दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण ने परेशानी और बढ़ा दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।
आनंद विहार: 450
चांदनी चौक: 435
पटपड़गंज: 440
नेहरू नगर: 425
पंजाबी बाग: 399
रोहिणी: 396
आरके पुरम: 379
बवाना: 368
अलीपुर: 352
आया नगर: 322
नोएडा में सेक्टर-1 का AQI 418 और गाजियाबाद में वसुंधरा का AQI 437 तक दर्ज किया गया। कई जगह AQI 400 से ऊपर होने के कारण हवा बेहद जहरीली श्रेणी में बनी हुई है।
प्रशासन ने फिर लागू की GRAP-3 की पाबंदियां:
प्रदूषण बढ़ने के चलते प्रशासन ने निर्माण गतिविधियों पर रोक, डीजल वाहनों पर प्रतिबंध और औद्योगिक इकाइयों की निगरानी बढ़ा दी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान:
आने वाले दिनों में सुबह के समय कोहरा बना रह सकता है, हालांकि 18 और 19 जनवरी को कोहरे की तीव्रता कुछ कम होने की संभावना है। फिलहाल, एनसीआर की जनता को कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और जहरीली हवा का सामना करना पड़ रहा है।