Saturday, January 17

गाजियाबाद को जल्द मिलेगी जाम से राहत: दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे का बॉटलनेक होगा खत्म, विधायक ने किया निरीक्षण

 

This slideshow requires JavaScript.

 

गाजियाबाद। दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर विजयनगर और क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास लगने वाले भीषण जाम से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। शहर विधायक संजीव शर्मा के प्रयासों से नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का काम धरातल पर शुरू हो गया है। लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे इस प्रोजेक्ट को 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

विधायक संजीव शर्मा लगातार निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मौके पर जाकर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि काम की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

गौरतलब है कि विजयनगर और क्रॉसिंग रिपब्लिक का यह हिस्सा लंबे समय से वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। सड़क संकरी होने के कारण पीक ऑवर्स में यहां रोजाना घंटों जाम लगता था और सड़क हादसों की घटनाएं भी आम थीं।

 

इस समस्या को देखते हुए विधायक संजीव शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर मुद्दा उठाया। इसके बाद मंत्रालय ने सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी प्रदान की। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मैसेज ऐपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है।

 

विधायक ने कहा कि दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन है। विजयनगर के पास बने बॉटलनेक के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद न केवल जाम की समस्या समाप्त होगी, बल्कि सड़क हादसों में भी कमी आएगी। काम पूरा होने के बाद दिल्ली की ओर जाने वाले लाखों यात्रियों का सफर सुगम हो जाएगा।

 

निरीक्षण के दौरान क्रॉसिंग मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, शहर मंडल अध्यक्ष महिमा गुप्ता, सहकारिता अध्यक्ष संदीप पाल समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply