Saturday, January 17

लखनऊ: हाईकोर्ट के पास बनेगा संविधान पार्क, गोमती बायो डायवर्सिटी पार्क में बनेगी बर्ड एवियरी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) लगभग 195 करोड़ रुपये की लागत से शहर के विभिन्न हिस्सों में नई परियोजनाएं शुरू करेगा। इनमें हाईकोर्ट के पास संविधान पार्क और गोमती नगर स्थित गोमती बायो डायवर्सिटी पार्क में अत्याधुनिक बर्ड एवियरी का निर्माण प्रमुख है।

 

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में हुई अवस्थापना विकास निधि की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार और नगर आयुक्त गौरव कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

गोमती नगर में बनेगी इंटरेक्टिव बर्ड एवियरी

 

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि सहारा ग्रुप से खाली कराई गई भूमि पर विकसित हो रहे गोमती बायो डायवर्सिटी पार्क को और आकर्षक बनाया जाएगा। यहां लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से एक एकड़ क्षेत्रफल में इंटरेक्टिव बर्ड एवियरी बनेगी, जहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के अनुकूल प्राकृतिक वातावरण, पेड़-पौधे और लैंडस्केप विकसित किए जाएंगे।

 

हाईकोर्ट के पास 6 करोड़ से संविधान पार्क

 

अयोध्या रोड पर हाईकोर्ट के समीप ग्रीन बेल्ट की करीब 2500 वर्गमीटर भूमि पर 6 करोड़ रुपये की लागत से संविधान पार्क का निर्माण होगा। इस पार्क का उद्देश्य नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करना है। पार्क में अशोक स्तंभ, पैनल वॉल, इंडिया मैप, संसद की आकृति, म्यूरल और आकर्षक लैंडस्केप शामिल होंगे।

 

झील, सड़क और नालों का कायाकल्प

 

ऐशबाग स्थित सुप्पा झील के संवर्धन और सौंदर्यीकरण के लिए 2.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत बाउंड्रीवॉल, पाथ-वे, हॉर्टीकल्चर और सफाई कार्य होंगे। वहीं, फैजुल्लागंज क्षेत्र में सड़क और जलनिकासी के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण किया जाएगा। मंडलायुक्त ने नाले की लेवलिंग और ड्रेनेज के अंतिम निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

 

250 ओपन जिम, लोटस पार्क और वंडर पार्क

 

शहर के विभिन्न पार्कों में 250 ओपन जिम स्थापित करने की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। गोमती नगर में ग्वारी फ्लाईओवर के पास मिनी स्पोर्ट्स एरिया (8 करोड़) और लोटस पार्क (8.5 करोड़) विकसित होगा। गोमती रिवर फ्रंट पर बच्चों के लिए वंडर पार्क (करीब 6 करोड़) बनाया जाएगा। अर्जुनगंज में पांडव पार्क (5 करोड़) और प्रमुख चौराहों पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को भी बेहतर किया जाएगा।

 

पीपीपी मोड पर इन्सेक्टोपीडिया पार्क

 

कानपुर रोड योजना स्थित ईको-गार्डन में पीपीपी मोड पर इन्सेक्टोपीडिया पार्क बनेगा। 13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क में जंगल ट्रेल और बड़े स्केल पर कीटों की आकृतियां आकर्षण का केंद्र होंगी। इसके अलावा उर्मिला वन और अलीगंज की ग्रीन बेल्ट्स में हॉर्टीकल्चर कार्यों के लिए भी बजट स्वीकृत किया गया है।

 

फ्लैट मेंटेनेंस राशि जमा कराने की मांग

 

ग्रीनवुड आई-जे ब्लॉक ओनर्स वेलफेयर असोसिएशन ने एलडीए को पत्र लिखकर खाली फ्लैटों की पहचान कर आवंटन सुनिश्चित कराने और जनवरी 2026 तक की मेंटेनेंस राशि जमा कराने की मांग की है।

 

इन परियोजनाओं के लागू होने से लखनऊ में हरित क्षेत्र बढ़ेंगे, पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा और नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं मिलेंगी।

Leave a Reply