Wednesday, January 14

BCCL IPO की लिस्टिंग आगे खिसकी, जानें नई तारीख और वजह

नई दिल्ली: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) की बहुप्रतीक्षित आईपीओ लिस्टिंग अब 16 जनवरी की बजाय 19 जनवरी 2026 को होगी। इसकी लिस्टिंग में देरी का कारण महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव हैं, जिसके चलते 15 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहेगा। बीएसई के अनुसार, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में 15 जनवरी को कोई कारोबार नहीं होगा।

This slideshow requires JavaScript.

भारत कोकिंग कोल के 1,071 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस आईपीओ में 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बिड आए और यह 147 गुना सब्सक्राइब हुआ। निवेशकों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही, जिसमें 90.31 लाख आवेदन प्राप्त हुए।

ग्रे मार्केट में BCCL शेयर का प्रीमियम 14 रुपये चल रहा है। 23 रुपये के ऊपरी इश्यू प्राइस पर यह लगभग 61% प्रीमियम दिखाता है। इसी ट्रेंड के अनुसार, शेयर की लिस्टिंग लगभग 37 रुपये पर होने का अनुमान है।

कंपनी का बिजनेस:
भारत कोकिंग कोल देश में कोकिंग कोल की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है। कोकिंग कोल स्टील निर्माण के लिए बेहद जरूरी कच्चा माल है। कंपनी के अनुसार, अप्रैल 2024 तक इसके पास लगभग 7.91 अरब टन कोकिंग कोल का भंडार था, जो भारत के कुल संसाधनों का 20% से अधिक है। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में लगभग 58.5% का योगदान दिया। कंपनी झारखंड और पश्चिम बंगाल में 34 खदानों का संचालन करती है।

 

Leave a Reply