
देहरादून: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी कांड में कथित वीआईपी का नाम उजागर कर राजनीतिक भूचाल मचाने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर बीमार हो गई हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डर के साए में जीने की बात कहती नजर आ रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, उर्मिला को फोन फॉरेंसिक जांच के लिए पुलिस के पास जमा कराना था। सोमवार रात से बीमार होने के कारण उन्होंने यह कार्य नहीं किया और होटल के कमरे में इलाज कर लिया। इस बीच उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में क्या दिखा:
वीडियो लगभग 12 सेकंड का है। इसमें उर्मिला कहती हैं कि, “पता नहीं भैया, यह वीडियो हम क्यों बना रहे हैं, लेकिन हमें बहुत डर लग रहा है। तीन बार हमारी रजाई कोई खींच चुका है। अब हमें नींद नहीं आ रही, जबकि कमरे में कोई नहीं है।” वीडियो में वह होटल के कमरे में ही नजर आ रही हैं।
पुलिस जांच और राजनीतिक विवाद:
अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के कथित ऑडियो वायरल होने के मामले में उर्मिला के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में केस दर्ज किए गए हैं। एसआईटी ने उनका फोन फॉरेंसिक जांच के लिए मांगा था ताकि पता चल सके कि ऑडियो में किसी तरह की छेड़छाड़ तो नहीं हुई।
बीमारी की वजह से फोन नहीं जमा कराया:
उर्मिला ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी की जानकारी साझा की और बताया कि इस वजह से वह हरिद्वार जाकर फोन जमा नहीं कर पाईं।