
कोलकाता (NBT NEWS DESK)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अहम मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है। मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो उनके लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है। वहीं, भारतीय टीम को ऋषभ पंत की वापसी से मजबूती मिली है।
पंत की वापसी से टीम इंडिया को लाभ:
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान पंत को चोट के कारण बीच में ही टीम छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी और अनुभव दोनों में बढ़ोतरी हुई है।
साउथ अफ्रीका का जोखिम भरा फैसला:
साउथ अफ्रीका को भारत की पिचों की ज्यादा समझ नहीं है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय उनके लिए भारी पड़ सकता है। शुरुआती विकेट गिरने की स्थिति में भारतीय स्पिनरों के सामने साउथ अफ्रीका पूरी तरह बैकफुट पर आ सकती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 12 मैच और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं।
टीमों की प्लेइंग इलेवन:
- भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
- साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।
विशेष टिप्पणी:
भारत ने अक्टूबर में अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था। टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं, जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका को हल्के में नहीं लिया जा सकता। टॉस के फैसले ने मैच की रणनीति और रोमांच दोनों को प्रभावित कर दिया है।