Wednesday, January 14

नुपूर सेनन की रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान ने लगाई चार-चांद, दूल्हे ने झुककर किया सलाम

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और उनके पति स्टेबिन बेन की मुंबई में रिसेप्शन पार्टी धूमधाम से आयोजित हुई। इस शानदार समारोह में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। खासकर सलमान खान की एंट्री ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

This slideshow requires JavaScript.

सलमान खान ने नए-नवविवाहित जोड़े को बधाई दी और कृति सेनन के पूरे परिवार से भी मिलकर अभिवादन किया। रिसेप्शन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सलमान स्टेज पर पहुंचे, दूल्हा स्टेबिन बेन दौड़कर उनके पास गया और झुककर सलाम किया, जिससे नुपूर सेनन की खुशी देखते ही बनती थी। इसके बाद सलमान खुद दुल्हन का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज तक लाए और नए जोड़े के साथ फोटोज क्लिक करवाए।

सलमान की इस विनम्र और मैत्रीपूर्ण शैली को देखकर पूरा परिवार बहुत खुश नजर आया। फैंस भी उनके इस अंदाज की काफी तारीफ कर रहे हैं।

कौनकौन सितारे हुए शामिल?
नुपूर और स्टेबिन बेन ने उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। मुंबई में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में फराह खान, हिना खान, दिशा पाटनी, मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, शिवांगी जोशी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सहित कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए।

रिसेप्शन पार्टी की इस भव्य और यादगार शाम ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

Leave a Reply