
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अनंत नगर योजना के तहत प्रस्तावित भूखंडों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 16 जनवरी 2026 कर दी है।
एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनता की मांग के मद्देनजर पंजीकरण अवधि में चार दिन का विस्तार किया गया है। योजना में आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होंगे और भूखंडों का आवंटन लॉटरी पद्धति से किया जाएगा।
अनंत नगर योजना मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही है, जिसमें चौड़ी सड़कें और भूमिगत विद्युत केबलिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। पहले दो चरणों में 666 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से हो चुका है, जिसमें 22 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।
तृतीय चरण में आकाश खंड के 617 और आदर्श खंड के 20 भूखंडों के लिए पंजीकरण शुरू हुआ था। अब तक 5,790 आवेदकों ने पंजीकरण करवा लिया है।
आवेदन करने के लिए इच्छुक आवेदक एलडीए की वेबसाइट registration.ldalucknow.in पर लॉगिन कर पंजीकरण पुस्तिका खरीद सकते हैं और अनुमानित मूल्य की 5% राशि जमा करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।