
उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में देहरादून पुलिस ने पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर से पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान उन्होंने नार्को टेस्ट कराने के लिए अपनी सहमति दे दी। यह कार्रवाई वायरल ऑडियो-वीडियो क्लिप मामले में हुई, जो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सामने आई थी।
पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाने में इंस्पेक्टर राजेश साह और राकेश शाह की मौजूदगी में पूर्व विधायक से लंबी पूछताछ की। इस दौरान मुख्य फोकस उस ऑडियो क्लिप पर रहा, जिसमें कथित रूप से राठौर की आवाज होने का दावा किया गया था।
पूर्व विधायक ने पूछताछ में कहा कि वायरल ऑडियो में उनकी आवाज हो सकती है, लेकिन उस समय वह होश में नहीं थे। उन्होंने नींद न आने की शिकायत और नींद की गोलियों के सेवन का हवाला दिया। सुरेश राठौर ने यह भी कहा कि उनकी बातचीत सहमति के बिना रिकॉर्ड की गई, इसलिए इसे प्रमाणिक नहीं माना जा सकता।
पुलिस ने सुरेश राठौर से एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के साथ संबंधों और अन्य पहलुओं के बारे में भी पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वॉयस सैंपल देने को कहा, जिसे फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।
नार्को टेस्ट, जिस पर पूर्व विधायक ने सहमति दी है, एक ऐसा परीक्षण है जिसमें व्यक्ति से वह जानकारी प्राप्त की जाती है, जिसे वह सामान्य रूप से देने में असमर्थ होता है। यह परीक्षण केवल सरकारी फॉरेंसिक लैब में और संदिग्ध की सहमति व मजिस्ट्रेट की अनुमति के साथ किया जा सकता है।
देहरादून पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच सर्वाधिक निष्पक्ष और वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है और मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने के प्रयास जारी हैं।