
बागेश्वर (संवाददाता): उत्तराखंड के बागेश्वर में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह 7:25 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था।
भूकंप के झटके बागेश्वर में लोगों ने महसूस किए और इससे उनकी नींद खुल गई। डर के कारण कई लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा लेते दिखे।
भूकंप का असर बागेश्वर से 174 किलोमीटर दूर ऋषिकेश और 183 किलोमीटर दूर हरिद्वार तक महसूस किया गया। उत्तरकाशी और देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में भी हलचल देखी गई। हरिद्वार-ऋषिकेश में भी लोग घरों से बाहर आए और तेज झटकों की बात साझा की।
प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की हिदायत दी है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर नजर बनाए रखी जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।