
भदोही (विशाल चौबे) – भदोही के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह अफरा-तफरी मच गई, जब बनारस से प्रयागराज जा रही मेमू सवारी गाड़ी संख्या 65111 पर अवैध वेंडरों ने पथराव कर दिया। इस हमले में एक सरकारी कर्मचारी सहित छह यात्री घायल हुए। ट्रेन लगभग 35 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 8:13 बजे ट्रेन ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर निर्धारित ठहराव के दौरान पहुंची। इस दौरान एक अवैध वेंडर केतली लेकर जबरन ट्रेन में घुसने का प्रयास करने लगा। यात्रियों ने विरोध किया तो वेंडर और उसके साथियों ने गुस्से में आकर पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिससे ट्रेन में हड़कंप मच गया और यात्री इधर-उधर भागने लगे।
घायलों में ओम जी मौर्य, सुनील जायसवाल निवासी अहिमनपुर खमरिया, चन्द्रेश्वर प्रताप सिंह निवासी जोगिनका, आदर्श पाण्डेय निवासी सुजातपुर, कुलदीप पाण्डेय निवासी छतमी सहित एक महिला और एक अन्य पुरुष शामिल हैं। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के बाद जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ने लगी, किसी अराजक तत्व ने चैन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन फिर से रुक गई। अंततः करीब 8:50 बजे मेमू ट्रेन अपने गंतव्य प्रयागराज के लिए लगभग 35 मिनट की देरी से रवाना हो सकी।
यात्रियों ने रेलवे पुलिस को लिखित तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टेशन पर अवैध वेंडरों की बढ़ती गतिविधियों और पुलिस की मिलीभगत के कारण यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। स्टेशन पर लोकल पानी की बोतलों की आड़ में मादक पदार्थों का कारोबार होने की भी शिकायत की गई, जबकि जीआरपी चौकी प्रभारी ने इस पर अनभिज्ञता जताई।
आरपीएफ इंस्पेक्टर से जब अवैध वेंडरों और पानी के कारोबार पर सवाल किया गया, तो उन्होंने फोन काट दिया। यह स्टेशन पहली बार नहीं है जहां अवैध वेंडरों को लेकर विवाद हुआ है। जीआरपी ने तहरीर मिलने के बाद पथराव करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।