Saturday, January 10

बॉक्स ऑफिस पर ‘अवतार 3’ का जलवा बरकरार प्रभास की ‘द राजा साब’ की धमाकेदार ओपनिंग के बावजूद नहीं थमी जेम्स कैमरून की फिल्म की रफ्तार

हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश ने रिलीज के 22 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। प्रभास की बहुचर्चित फिल्म राजा साब के पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये से अधिक की वर्ल्डवाइड कमाई करने के बावजूद ‘अवतार 3’ की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।

This slideshow requires JavaScript.

भारत में शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ लगातार स्थिर कमाई कर रही है। भले ही फिल्म की कहानी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली हो, लेकिन इसकी भव्य विजुअल क्वालिटी और जेम्स कैमरून की निर्देशन शैली ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक बांधे रखा है।

22वें दिन भी कायम रही कमाई की रफ्तार

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 22वें दिन भारत में 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म की कुल कमाई 180.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। बीते कई दिनों से फिल्म रोज़ाना 2 करोड़ रुपये से कम की कमाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद इसका बॉक्स ऑफिस फ्लो लगातार बना हुआ है।

राजा साबकी एंट्री से नहीं पड़ा असर

गुरुवार को पेड प्रीव्यू के साथ रिलीज हुई प्रभास की फिल्म राजा साब ने पहले दिन 53.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दो दिनों में इसका कुल कलेक्शन 62.90 करोड़ रुपये रहा। वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 100.60 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि, इतनी बड़ी ओपनिंग के बावजूद ‘अवतार 3’ की कमाई में कोई बड़ी गिरावट दर्ज नहीं की गई।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन

दुनिया भर में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने 21 दिनों में 10,150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। विदेशी बाजारों से ही फिल्म ने 7,075 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। यह फिल्म जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी 18वीं फिल्म है और ‘अवतार’ फ्रेंचाइज़ी की तीसरी कड़ी है।

कहानी और आगे की फ्रेंचाइज़ी

फिल्म की कहानी ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ के आगे बढ़ती है, जहां जेक सुली और नेत्री अपने बेटे नेटियम की मौत के दर्द से जूझते नजर आते हैं। फिल्म में नावियों और आकाशवासियों के बीच संघर्ष को नए आयाम दिए गए हैं।

गौरतलब है कि ‘अवतार’ फ्रेंचाइज़ी की अगली फिल्म अवतार 4’ वर्ष 2029 में और अवतार 5’ वर्ष 2031 में रिलीज होने वाली है।

कुल मिलाकर, प्रभास की ‘द राजा साब’ की तेज़ शुरुआत के बावजूद ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने यह साबित कर दिया है कि दमदार कंटेंट और भव्य सिनेमाई अनुभव के दम पर फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिक सकती है।

 

Leave a Reply