Saturday, January 31

बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर जोरदार हमला: ‘सत्ता की भूखी, हिंदुत्व सिर्फ दिखावा’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगामी बीएमसी चुनावों से पहले बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा को सत्ता का भूखा बताते हुए कहा कि यह पार्टी हिंदुत्व के नाम पर केवल दिखावा करती है और सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ठाकरे ने दावा किया कि मुंबई का अगला मेयर मराठी ही होगा।

 

बीजेपी पर साधा निशाना

गुरुवार को एक क्षेत्रीय चैनल को दिए इंटरव्यू में ठाकरे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद को ‘प्रो-हिंदुत्व पार्टी’ कहती है, लेकिन असल में वह सत्ता की भूखी है। ठाकरे ने जनसंघ और संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा ने अपने फायदे के लिए हमेशा पहला कदम लिया और अवसरवादिता की है। उनके अनुसार, भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए गुंडों से भी गठबंधन करने को तैयार है।

 

ठाकरे ने कहा, “चुनाव में मुद्दा हिंदू-मुस्लिम का नहीं, बल्कि सुशासन का होना चाहिए।” उन्होंने भाजपा की तुलना ‘एकल-कोशिका वाले अमीबा’ से की, जो सब कुछ निगलना चाहती है। उन्होंने अकोट नगर परिषद में भाजपा और एआईएमआईएम के गठबंधन को ‘भाजपा का लव जिहाद’ करार दिया और कहा कि मंत्री बीफ खाने के बावजूद हिंदुत्व का लेक्चर देते हैं।

 

मुंबई का मेयर मराठी ही होगा

मुंबई की पहचान को लेकर ठाकरे ने कहा कि शहर का अगला मेयर केवल मराठी व्यक्ति ही होगा। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा मुंबई पर हिंदी और अन्य भाषाएं क्यों थोपना चाहती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानीय मराठी आबादी की शिकायतों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

 

शहर पर कर्ज और संसाधनों की लूट

ठाकरे ने मौजूदा महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया कि मुंबई पर तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज डाल दिया गया है और शहर के संसाधनों की लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन सालों में मराठी लोगों को धमकाया जाने लगा है और उनकी खान-पान और जीवनशैली पर आरोप लगते हैं। ठाकरे ने कहा, “मराठी लोग जहां भी जाते हैं, घुलमिल जाते हैं, लेकिन अब उनके घर में घुसकर उन पर हावी होने की कोशिश की जा रही है। उनके अहंकार में वृद्धि हुई है क्योंकि उनके ‘बॉस’ दिल्ली में बैठे हैं।”

 

ठाकरे ने चुनाव के निष्पक्ष होने की उम्मीद जताई और कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में कभी शिष्टाचार था, लेकिन अब उसे पूरी तरह बिगाड़ दिया गया है।

Leave a Reply