Thursday, November 13

नवंबर में ही दस्तक दे गई शीतलहर, राजस्थान के कई शहरों में तापमान गिरा

जयपुर: राजस्थान में इस बार नवंबर में ही शीतलहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सामान्यतः हर साल दिसंबर में महसूस होने वाली ठंडी हवाएं इस बार नवंबर से ही चल रही हैं। शेखावाटी, सीकर, टोंक और झुंझुनूं जैसे क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई है।

सिरोही सबसे ठंडा शहर
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बुधवार को सिरोही प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर में 8.3 डिग्री, नागौर में 8.7 डिग्री और फतेहपुर में 8.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के अधिकांश शहरों का तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है।

तापमान में उतार-चढ़ाव
मंगलवार की तुलना में बुधवार को कई शहरों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि दिन में धूप खिलने से थोड़ी गर्मी महसूस हुई, लेकिन शाम होते ही सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाया। प्रदेश के 11 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। इनमें सिरोही, सीकर, फतेहपुर, नागौर, दौसा, झुंझुनूं, लूणकरणसर, अंता बारां, अलवर, वनस्थली, चूरू, करौली और पिलानी शामिल हैं।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)

  • सिरोही – 7.5
  • सीकर – 8.3
  • नागौर – 8.7
  • फतेहपुर – 8.8
  • दौसा – 8.8
  • लूणकरणसर – 9.2
  • अलवर – 9.2
  • अंता बारां – 9.3
  • वनस्थली – 9.4
  • चूरू – 9.5
  • करौली – 9.6
  • पिलानी – 10.5
  • झुंझुनूं – 10.7
  • जालौर – 11.6
  • संगरिया – 12.0
  • गंगानगर – 12.5
  • जोधपुर – 12.7
  • बीकानेर – 13.6
  • डूंगरपुर – 14.0
  • जैसलमेर – 15.0
  • फलोदी – 16.0
  • जवाई डैम – 16.2
  • बाड़मेर – 17.0

विशेषज्ञों की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर दिशा से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण सुबह, शाम और रात के समय ठंड अधिक महसूस होगी। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे ठंड से बचाव के उपाय करें और संवेदनशील लोगों की विशेष देखभाल करें।

Leave a Reply