Saturday, January 31

सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री की मंगेतर टीना रिझवानी बनीं चर्चा का केंद्र

 

This slideshow requires JavaScript.

सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी के साथ सगाई कर ली है। दोनों ने अपने रिश्ते की खुशी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके बाद इंडस्ट्री और प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी।

 

अयान और टीना ने 3 जनवरी 2026 को सगाई की। अयान ने कैप्शन में लिखा, “मैं अपनी गर्लफ्रेंड को 2025 में पीछे छोड़ रहा हूं।” इस पर उनकी एक्स मामी मलाइका अरोड़ा समेत शूरा खान, सोनाक्षी सिन्हा, सीमा सजदेह, रजत बेदी और सुनील ग्रोवर जैसे सितारों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 

टीना रिझवानी कौन हैं?

टीना रिझवानी का फिल्म और ग्लैमर वर्ल्ड से कोई नाता नहीं है, लेकिन अपने व्यवसायिक कौशल के चलते उन्होंने खुद की पहचान बनाई है। वह ब्लू एडवाइजरी में कम्युनिकेशंस में लीडर के रूप में काम करती हैं। टीना मुंबई की रहने वाली हैं और जय हिंद कॉलेज से मास कम्यूनिकेशन्स की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं।

 

अयान अग्निहोत्री की दुनिया

28 साल के अयान अग्निहोत्री, डायरेक्टर-अक्टर अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान की बहन अलवीरा खान के बेटे हैं। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना स्टेज नेम ‘अग्नि’ से अलग पहचान बनाई है। अयान ने सलमान खान के साथ भी ‘यू आर माइन’ नामक गाने में कोलैब किया था, जिसे विशाल मिश्रा ने कम्पोज किया। इसके अलावा अयान ने 2020 में आई फिल्म ‘हेलो एंड मैसेज सेंट’ में भी अभिनय किया।

 

टीना और अयान की यह सगाई फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

Leave a Reply