
झांसी (रिपोर्ट: लक्ष्मी नारायण शर्मा, संपादक: वैभव पांडे) – झांसी उत्सव में चल रहे ‘अंडर वॉटर जलपरी शो’ के दौरान 16 वर्षीय एक किशोर नकली 500 रुपये के नोट लेकर टिकट खरीदने पहुंचा, लेकिन मेला प्रबंधक की सतर्कता और पुलिस की तत्परता ने उसे पकड़वा दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर नवाबाद थाना पुलिस पहुंची और किशोर को हिरासत में लिया। उसके पास से दो नकली 500 रुपये के नोट बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि किशोर से पहले भी कई बार नकली नोट चल चुका है।
किशोर ने पुलिस को बताया कि प्रेमनगर थानाक्षेत्र, राजगढ़ निवासी सचिन रिछारिया ने उसे नकली नोट देने के लिए प्रेरित किया था। सचिन ने पहले भी किशोर को कई बार नकली नोट चलाने के लिए दिए थे। इस बार ही किशोर पुलिस की नजर में आ गया।
नकली नोटों के पूरे नेटवर्क की तलाश
नवाबाद थाने में किशोर और सचिन रिछारिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 180 के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब सचिन रिछारिया की तलाश में जुटी है और पूरे नकली नोटों के नेटवर्क का पता लगाने में लगी है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नकली नोटों की यह खेप झांसी में कहां से आई थी।
इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि नकली नोटों का कारोबार किशोरों तक भी पहुंच रहा है, और अधिकारियों ने इसे रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।