Tuesday, January 6

दूषित पानी से इंदौर में एक और मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 17, कल हाईकोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

 

This slideshow requires JavaScript.

इंदौर: इंदौर शहर में दूषित पेयजल के कारण फैली बीमारी ने एक और जान ले ली। 69 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा की अचानक तबियत बिगड़ गई, और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रविवार तक मृतकों की संख्या 16 थी, लेकिन अब यह आंकड़ा 17 हो गया है।

 

मृतक ओमप्रकाश शर्मा, धार जिले की शिव विहार कॉलोनी के निवासी थे और कुछ दिनों पहले अपने बेटे से मिलने इंदौर आए थे। 1 जनवरी को उनकी तबियत अचानक बिगड़ी। उल्टी-दस्त और किडनी फेल होने के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने के बाद 2 जनवरी को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद रविवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन बताते हैं कि पहले से केवल ब्लड प्रेशर की समस्या थी, लेकिन दूषित पानी पीने के बाद उनकी किडनी प्रभावित हुई।

 

अस्पतालों में स्थिति गंभीर:

शहर के बॉम्बे हॉस्पिटल में रविवार रात तक 11 मरीज ICU में भर्ती थे। इनमें से 4 को सुधार के बाद सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया, जबकि 7 मरीज अब भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अब तक कुल 398 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया, जिनमें से 256 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 142 का इलाज जारी है।

 

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया व्यापक सर्वे:

प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे और जांच अभियान तेज कर दिया गया है। 4 जनवरी को भागीरथपुरा और आसपास के क्षेत्रों के 2354 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें कुल 9416 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई और 20 नए मरीज सामने आए। साथ ही 429 पुराने मरीजों का फॉलोअप भी लिया गया। क्षेत्र में 5 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।

 

राहत और बचाव कार्य:

प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी ला दी है। हर घर में 10-10 ओआरएस के पैकेट और 30 जिंक की गोलियां वितरित की जा रही हैं। साथ ही सुरक्षित पानी के लिए क्लीन वाटर बॉटल किट भी बांटी जा रही हैं। क्षेत्र में 17 टीमें लगातार लोगों को जागरूक करने और राहत कार्यों में लगी हैं, जिनमें जन अभियान परिषद के सदस्य, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सुपरवाइजर और विभिन्न एनजीओ शामिल हैं।

 

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कल हाईकोर्ट में भी रिपोर्ट पेश की जाएगी।

 

 

Leave a Reply