Tuesday, January 6

झारखंड से पंजाब जा रही 55 लाख की अफीम बरामद, बरेली में दो तस्कर गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

बरेली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को बड़ी सफलता मिली है। बरेली में झारखंड से पंजाब ले जाई जा रही अवैध अफीम की 11 किलोग्राम खेप बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये है। इस मामले में दो अंतर्राज्यीय तस्कर कंडे मुंडा और बल्का मुंडा को गिरफ्तार किया गया।

 

एएनटीएफ बरेली यूनिट को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि झारखंड के पहाड़ी और दुर्गम इलाकों से अफीम की खेती कर उसे उत्तर प्रदेश के रास्ते पंजाब तक पहुंचाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम ने भमोरा थाना क्षेत्र के रमपुरा बुजुर्ग अंडरपास के पास वाहनों की जांच शुरू की।

 

तलाशी के दौरान अलीगंज की ओर जा रही संदिग्ध कार को रोका गया। कार में सवार दोनों आरोपियों के कब्जे से 11 किलोग्राम अफीम, दो मोबाइल फोन, एक आई-20 कार, 9,200 रुपये नकद और एक आधार कार्ड बरामद किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे झारखंड में चोरी-छिपे अफीम की खेती करते हैं और इसे बरेली के स्थानीय तस्करों को सप्लाई करते हैं। इसके बाद यह अफीम पंजाब में उच्च दामों पर बिकती थी।

 

एएनटीएफ अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई से अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। बरेली और पंजाब से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply