
फतेहपुर: जिले में भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल की फेसबुक आईडी से अभद्र टिप्पणी कर उनकी छवि धूमिल करने का मामला सामने आया। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और मानहानि की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई घटना
सदर कोतवाली क्षेत्र के नासिर पीर मोहल्ला के रहने वाले पुष्पराज सिंह पटेल के अनुसार, बीते दिनों ‘सिंह आलोक’ नामक फेसबुक आईडी से उनके खिलाफ अभद्र और अशोभनीय शब्दों वाला पोस्ट वायरल किया गया। पोस्ट में उन्हें ‘रेपिस्ट दागी’ और ‘बलात्कारी’ जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया गया, जिससे उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया।
आरोपियों की पहचान और कार्रवाई
इस अभद्र पोस्ट को अन्य अज्ञात लोगों ने भी वायरल किया। पुष्पराज सिंह ने इसे देखकर साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, मानहानि और छवि धूमिल करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है।
पुलिस की चेतावनी
साइबर थाना ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अभद्रता, मानहानि या बदनाम करने वाले पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।