Tuesday, January 27

अब घर बैठे होगा बुजुर्गों का इलाज: नीतीश सरकार की नई पहल, मांगे सुझाव

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों की कतार में लाने के लिए ‘सात निश्चय-3’ की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। इसके तहत समाज के सभी वर्गों के उत्थान और जीवन को आसान बनाने के लिए कई कार्यक्रम लागू किए जाएंगे।

 

सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके अंतर्गत जरूरतमंद बुजुर्गों को नर्सिंग सहायता, घर पर पैथोलॉजी जांच, ब्लड प्रेशर, ईसीजी और फिजियोथेरेपी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आपातकालीन चिकित्सा सहायता भी घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।

 

नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए और क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं, इसे चिन्हित किया जाए। साथ ही, उन्होंने नागरिकों से विशेष सुझाव मांगे हैं ताकि इस योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इस उद्देश्य के लिए मुख्यमंत्री की ओर से सुझाव देने हेतु ऑनलाइन स्कैनर भी उपलब्ध कराया गया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने बिहार को अपना परिवार माना है और समाज के हर वर्ग के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा है। अब हमारी प्राथमिकता है कि बुजुर्ग और जरूरतमंद नागरिक सम्मान और सुविधा के साथ जीवन व्यतीत कर सकें।”

 

 

Leave a Reply