Saturday, January 31

बंगाल चुनाव में मंदिर-मस्जिद का खेल नहीं चलेगा: दिलीप घोष ने ममता पर साधा निशाना

 

This slideshow requires JavaScript.

 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल बीजेपी में हलचल मच गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हाल ही में मुलाकात करने वाले बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि मंदिर-मस्जिद के मुद्दे राज्य के चुनावी नतीजों को प्रभावित नहीं करेंगे। उन्होंने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि मंदिर बनवाने से 2026 का विधानसभा चुनाव जीतना संभव नहीं है।

 

दिलीप घोष ने उदाहरण देते हुए 2024 के फैजाबाद लोकसभा चुनाव का जिक्र किया, जहां राम मंदिर बनने के बावजूद बीजेपी चुनाव हार गई थी। उन्होंने पार्टी में हाल ही में शामिल हुए नेताओं को भी चेतावनी दी कि उन्हें अपनी पहचान साबित करनी होगी।

 

तीन दिन खरगपुर में करेंगे प्रचार

दिलीप घोष ने राज्य बीजेपी अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य से मुलाकात कर शनिवार से तीन दिन खरगपुर में प्रचार करने की अनुमति मांगी। उन्होंने खुलकर कहा कि उन्हें अपनी गृह सीट से चुनाव लड़ने का अधिकार है और उनके खिलाफ बेबुनियाद अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

 

बड़े नेताओं के दौरे की संभावना

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी के तीसरे सप्ताह में उत्तर बंगाल में रैली कर सकते हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महीने के अंत तक कोलकाता दौरे पर आ सकते हैं। केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 8 जनवरी को बंगाल का दौरा करेंगे।

 

 

Leave a Reply